Tuesday, 11 May 2010

मोहब्बत...बस केवल मोहब्बत...

खूबसूरती का लिबास और लबादा, दोनों है मोहब्बत,
हथेलियों पर रखा ईमान है मोहब्बत.

अँधेरे से रौशनी की ओर चलता ख्याल है मोहब्बत,
इक दिल और दूसरे दिल के बीच में धड़कती, इक धड़कन है मोहब्बत.

जन्मों-जन्मों की इक अधूरी प्यास है मोहब्बत,
बिना मिले जो समझ आ जाये...शायद वोही बाला है, ये अजब मोहब्बत......

No comments: